Bank of Baroda MCLR: त्योहारों का मौसम नजदीक आ रहा है और इसी बीच ग्राहकों के लिए अच्छी खबर आई है। Bank of Baroda ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए MCLR में कटौती का ऐलान किया है। बैंक ने ओवरनाइट MCLR को घटाकर 7.85 प्रतिशत कर दिया है, जो 12 सितंबर से लागू हो चुका है। इस फैसले का सीधा फायदा उन लोगों को मिलेगा जो फेस्टिव सीजन में होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन लेना चाहते हैं।
Bank of Baroda MCLR कटौती का असर
त्योहारों पर उपभोक्ता अक्सर घर, गाड़ी और अन्य बड़ी खरीदारी करते हैं। ऐसे समय पर जब बैंक लोन की ब्याज दर घटाते हैं, तो लोगों को अतिरिक्त राहत मिलती है। Bank of Baroda ने ओवरनाइट MCLR में 10 बेसिस प्वाइंट की कमी की है। साथ ही तीन महीने की MCLR दर में 15 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है। इसके बाद तीन महीने की नई दर 8.20 प्रतिशत हो गई है। हालांकि, एक महीने और छह महीने की MCLR दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

वर्तमान में यह है Bank of Baroda MCLR
वर्तमान में बैंक का एक महीने का MCLR 7.95 प्रतिशत और छह महीने का MCLR 8.65 प्रतिशत है। वहीं, एक साल का MCLR जो लोन की ब्याज दर तय करने में सबसे अहम माना जाता है, वह अब भी 8.80 प्रतिशत पर कायम है। यानी होम लोन और ऑटो लोन के लिए इस्तेमाल होने वाला यह बेंचमार्क फिलहाल अपरिवर्तित है।
क्या होता है बैंक का MCLR
MCLR यानी Marginal Cost of Funds Based Lending Rate वह न्यूनतम ब्याज दर है, जिस पर बैंक ग्राहकों को लोन दे सकते हैं। इससे कम पर बैंक लोन नहीं दे सकते, जब तक कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से विशेष छूट न मिली हो। अप्रैल 2016 में इसे बेस रेट सिस्टम की जगह लागू किया गया था। MCLR का मकसद यह सुनिश्चित करना था कि RBI की नीतिगत दरों में बदलाव का फायदा ग्राहकों तक सीधे और तेजी से पहुंचे।

Bank of Baroda की लोन दरें
खबरों के मुताबिक Bank of Baroda के होम लोन की शुरुआती दर अब 7.45 प्रतिशत है। कार लोन की ब्याज दर 8.15 प्रतिशत से शुरू होती है, जबकि पर्सनल लोन की दर 10.40 प्रतिशत से आगे बढ़ती है। इन दरों में बदलाव के बाद नए ग्राहकों के लिए लोन लेना अपेक्षाकृत आसान और सस्ता हो जाएगा। वहीं, पुराने ग्राहकों को भी रीसेट डेट पर इसका लाभ मिल सकता है।
- यह भी पढ़ें : PAN Card Bank Account Linking: बैंक अकाउंट से PAN कार्ड लिंक नहीं किया तो अटक जाएंगे आपके बड़े काम
SBI ने भी की MCLR में कमी
केवल Bank of Baroda ही नहीं, बल्कि हाल ही में SBI ने भी अपने ग्राहकों को राहत दी है। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक होने के कारण SBI के फैसले का असर करोड़ों ग्राहकों पर पड़ता है। SBI ने अगस्त 2025 में MCLR को 0.05 प्रतिशत तक घटा दिया था। नई दरें 15 अगस्त से लागू हो चुकी हैं। इसका मतलब है कि SBI के ग्राहकों के लिए भी होम लोन और कार लोन की ईएमआई पहले से कम हो जाएगी।
त्योहारों पर क्यों बढ़ती है लोन की मांग
भारत में त्योहारों को लेकर लोगों की भावनाएं गहरी होती हैं। इस दौरान न सिर्फ धार्मिक बल्कि सामाजिक और आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ जाती हैं। परिवार नए घर, गाड़ी या अन्य बड़े सामान खरीदना शुभ मानते हैं। कंपनियां भी इसी समय आकर्षक ऑफर और डिस्काउंट लेकर आती हैं। जब बैंक ब्याज दरों में कमी करते हैं, तो ग्राहकों की जेब पर बोझ घटता है और वे बड़े फैसले लेने के लिए प्रेरित होते हैं। यही वजह है कि फेस्टिव सीजन में लोन की मांग हमेशा बढ़ जाती है।
- यह भी पढ़ें : Joint Home Loan: घर खरीदने का बन रहा प्लान तो अकेले नहीं बीबी के साथ मिलकर लें लोन, बचेगा भरपूर पैसा और फायदा भी होगा
Bank of Baroda MCLR कटौती के यह होंगे असर
बैंक के इस कदम से रियल एस्टेट और ऑटोमोबाइल सेक्टर को भी मजबूती मिल सकती है। सस्ते होम लोन से घर खरीदने वालों की संख्या बढ़ेगी और ऑटो लोन के कम खर्च से गाड़ियों की बिक्री में इजाफा होगा। इसके अलावा उपभोक्ता टिकाऊ सामान और अन्य खर्चों पर भी ज्यादा ध्यान दे सकते हैं। विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह के फैसले आर्थिक गतिविधियों को तेज करने में मदद करते हैं।
Bank of Baroda MCLR कटौती के यह होंगे लाभ
जो लोग नए लोन लेने की सोच रहे हैं, उनके लिए यह समय बेहद फायदेमंद हो सकता है। ब्याज दरें कम होने का मतलब है कि ईएमआई घट जाएगी और लंबे समय में कुल भुगतान की राशि भी कम होगी। वहीं, पहले से लोन चुका रहे ग्राहकों को अपनी अगली रीसेट डेट पर इसका फायदा मिल सकता है। हालांकि, यह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि उनका लोन फ्लोटिंग रेट पर है या फिक्स्ड रेट पर।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
