बड़ा हादसा: बैतूल-इंदौर हाइवे पर ट्रक में घुसी बाइक, एक की मौके पर मौत
रविवार शाम को बैतूल-इंदौर नेशनल हाइवे पर स्थित आलमगढ़ में एक और बड़ा हादसा हो गया। हाइवे से गुजर रहे एक ट्रक में सामने से एक बाइक घुस गई। बाइक पर 2 युवक सवार थे। दोनों ही गम्भीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक की मौत होने की बात कही जा रही है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। ग्रामवासी बहुत दिनों से यहां ब्रेकर की मांग कर रहे हैं।
◆ 108 एम्बुलेंस सेवा के योगेश पवार ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी है। दूसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल है। उसे 108 एम्बुलेंस से चिचोली अस्पताल लाया जा रहा है।
◆ इस हादसे में घायल ढेकना निवासी गणेश कलमे है। मृतक अभी शिनाख्त नही हो पाई है।