GK Questions : 100 रुपये के छुट्टे करो, जिसमें 10 नोट हों पर 10 रुपये का नोट ना हो?

GK Questions : 100 रुपये के छुट्टे करो, जिसमें 10 नोट हों पर 10 रुपये का नोट ना हो?
GK Questions : 100 रुपये के छुट्टे करो, जिसमें 10 नोट हों पर 10 रुपये का नोट ना हो?

GK Questions : सोशल मीडिया पर इन दिनों इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (GK Questions) क्विज (GK Quiz) और पजल (Interesting Puzzle) वायरल हो रहे हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े इंटरव्यू (IAS Interview Questions) और परीक्षाओं में इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं। 

यह प्रश्न रोचक होने के कारण आम लोग भी इन्हें जानना चाहते हैं। जबकि कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जिनका जवाब तो सबको पता ही होना चाहिए।

बैतूल अपडेट द्वारा हर बार प्रयास किया जाता है कि आपको नई-नई जानकारी और प्रश्नों से अवगत कराया जाए ताकि आप हमेशा उच्च ज्ञान प्राप्त कर सकें। 

आज का सवाल (GK Questions) : 100 रुपये के छुट्टे करो, जिसमें 10 नोट हों पर 10 रुपये का नोट ना हो?

जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है। (GK Questions)

यहां देखें डेली जीके क्‍वेश्‍चन (GK Questions)

  • प्रश्न. हाल ही में कहाँ में ‘9वां भारत अंतराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2023’ शुरू हुआ है?

उत्तर: हरियाणा के फरीदाबाद

  • प्रश्न. हाल ही में कहाँ में ‘एशियाई बौद्ध सम्मेलन’ की 12वीं महासभा का आयोजन किया गया है?

उत्तर: नई दिल्ली

  • प्रश्न. हाल ही में किस भारतीय निशानेबाज को ‘अर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है?

उत्तर: ईशा सिंह

  • प्रश्न. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर क्या जारी किए है?

उत्तर: स्मारक डाक टिकट

  • प्रश्न. हाल ही में किसने ‘FERTILISING THE FUTURE: Bharat’s March Towards Fertiliser Self- Sufficiency’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है?

उत्तर: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

  • प्रश्न. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस राज्य में ‘आठ अमृत परियोजनाओं’ की आधारशिला रखेंगे?

उत्तर: महाराष्ट्र

  • प्रश्न. हाल ही में किस राज्य में ‘महतारी वंदना योजना 2024’ शुरू हुई है?

उत्तर: छत्तीसगढ़

  • प्रश्न. हाल ही में कहाँ में पहला ‘मदर-मिल्‍क बैंक’ स्थापित किया गया है?

उत्तर: पंजाब के मोहाली

  • प्रश्न. हाल ही में किस रियर एडमिरल ने पूर्वी नौसेना कमान मुख्‍यालय में संचालन मामलों के चीफ स्टाफ ऑफिसर का पदभार संभाला है?

उत्तर: ‘शांतनु झा’

  • प्रश्न. हाल ही में किस भाषा को भारत की 9वीं शास्त्रीय भाषा में शामिल किया जाएगा?

उत्तर: फारसी

आज के सवाल का जवाब (GK Questions)

जवाब – अगर 100 रुपये के छुट्टे करें, जिसमें 10 नोट हों पर 10 रुपये का नोट ना हो, तो इसका जवाब कुछ ऐसा होगा-
20 रुपये के 4 नोट = 80 रुपये
5 रुपये के 3 नोट = 15 रुपये
2 रुपये के 2 नोट = 4 रुपये
1 रुपये का 1 नोट = 1 रुपये

जनरल नॉलेज और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇