
Interesting GK Questions: सोशल मीडिया पर इन दिनों इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (Interesting GK Questions) क्विज (GK Quiz) और पजल (Interesting Puzzle) वायरल हो रहे हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े इंटरव्यू (IAS Interview Questions) और परीक्षाओं में इस तरह के प्रश्न (Current Affairs) पूछे जाते हैं। यह प्रश्न रोचक (Intreresing Questions) होने के कारण आम लोग भी इन्हें जानना चाहते हैं। जबकि कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जिनका जवाब तो सबको पता ही होना चाहिए। बैतूल अपडेट द्वारा हर बार प्रयास किया जाता है कि आपको नई-नई जानकारी और प्रश्नों से अवगत कराया जाए ताकि आप हमेशा उच्च ज्ञान प्राप्त कर सकें।
आज का सवाल (Intresting GK Questions) : तुम न बुलाओ मैं आ जाऊँगी, न भाड़ा न किराया दूँगी, घर के हर कमरे में रहूँगी, पकड़ न मुझको तुम पाओगे, मेरे बिन तुम न रह पाओगे, बताओ मैं कौन हूँ?
जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है।
Also Read: Funny Videos: इन जानवरों की हरकत देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी….
- प्रश्न – हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल ने पार्टीशड फ्रीडम नामक पुस्तक का विमोचन किया है?
उत्तर – असम
- प्रश्न – हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने महिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया है?
उत्तर – नेपाल (प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड)
- प्रश्न – हाल ही में किसे राज्य के कपिलेश्वर मंदिर को ASI कि संरक्षित स्मारकों की सूची में शामिल किया जा रहा है?
उत्तर – ओडिशा
- प्रश्न – हाल ही में बांग्लादेश और किस देश के बीच संयुक्त नौसैनिक अभ्यास चटोग्राम में शुरू हुआ है?
उत्तर – अमेरिका
Also Read: Desi Jugad: 30 रुपए में कूलर बन जाएगा AC, मिलेगी एक दम ठंडी हवा, जानिए कैसे
- प्रश्न – हाल ही में कौन निविरोध भारत ताइक्वांडो प्रमुख चुने गये हैं?
उत्तर – नामदेव शिरगांवक
- प्रश्न – हाल ही में कहां आकाशवाणी ने गोडी बरेली में सप्ताहिक बुलेटिन जारी किया है?
उत्तर – छत्तीसगढ़
Also Read: Majedar Jokes: एक ट्रक के पीछे लिखा था, ‘छोटा परिवार सुखी परिवार’ और सबसे नीचे लिखा था….
- प्रश्न – हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने शासन लागू दारी पहल शुरू की है?
उत्तर – महाराष्ट्र
- प्रश्न – हाल ही में जारी “ग्लोबल लीडर अप्रवल रेटिंग” में कौन शीष पर रहे हैं?
उत्तर – नरेंद्र मोदी
Also Read: Taro Root Farming: किसानों को मालामाल बना रही अरबी की खेती, कुछ समय में हो जाती लाखों में कमाई
आज के सवाल का जवाब (Top Gk Questions)
जवाब – हवा
जनरल नॉलेज और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com