
Royal Enfield ev, Royal Enfield, bullet, Royal Enfield Electric Bike: भारत की सबसे पॉपुलर बाइक में से एक Bullet को रॉयल इनफील्ड इलैक्ट्रिक अवतार में लेकर आ रही है। इसके लिए कंपनी ने सारी तैयारियां कर ली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल एनफील्ड अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को भारत में जल्द लॉन्च करेगी। Royal Enfield स्पेनिश इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप स्टार्क मोटरसाइकिल के सहयोग से अपनी नई बाइक पर काम कर रही है।
क्या बोले कंपनी के CEO (Royal Enfield)
मीडिया से बात करते हुए रॉयल एनफील्ड के सीईओ B Govindarajan ने कहा कि कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करेगी जो मार्केट में मौजूद तमाम इलेक्ट्रिक बाइक से काफी अलग होगी। रिपोर्ट्स हैं कि इलेक्ट्रिक बाइक का पहला प्रोटोटाइप तैयार हो चुका है।
जल्द टेस्टिंग के बाद लॉन्चिंग की तैयारी
अनुमान है कि इलेक्ट्रिक बाइक की जल्द टेस्टिंग होगी। फिलहाल कंपनी ने बाइक के फीचर्स, कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। संभावना जताई जा रही है कि कंपनी अपनी इस पहली ईवी बाइक को साल 2024 के मध्य तक पेश करेगी। हाल ही में पता चला है कि कंपनी ने अपनी ईवी बाइक के लिए इन-हाउस कोडनेम ‘L1A’ रखा है।
- Also Read: Miyazaki Mango: आम हैं या ड्रैगन का अंडा! 2.70 लाख रुपए हैं 1 किलो की कीमत, यहां किसान कर रहा खेती
तमिलनाडु में बनाई जा रही नई फैक्ट्री (Royal Enfield)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Royal Enfield स्पेनिश इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप स्टार्क मोटरसाइकिल के सहयोग से काम कर रही है। जानकारी के मुताबिक रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तमिलनाडु में नई फैक्ट्री लगा रही है। इसके लिए चेय्यर इलाके में 60 एकड़ जमीन ली गई है। कंपनी द्वारा इस प्रोजेक्ट पर करीब 1,500 करोड़ रुपये निवेश करने का अनुमान है।