Miyazaki Mango: आम हैं या ड्रैगन का अंडा! 2.70 लाख रुपए हैं 1 किलो की कीमत, यहां किसान कर रहा खेती

Miyazaki Mango, Why Miyazaki Mangoes, Native Earth Rare Miyazaki Mango, What is a Miyazaki Mango, miyazaki mango price india, miyazaki mango india,

Miyazaki Mango: आम हैं या ड्रैगन का अंडा! 2.70 लाख रुपए हैं 1 किलो की कीमत, यहां किसान कर रहा खेती
Source: Credit – Social Media

Miyazaki Mango: यदि आप से कहा जाए कि 1 किलो आम की कीमत 2 लाख 70 हजार रुपए है तो आप शायद यकीन ही नहीं करेंगे। लेकिन भारत में एक किसान ने ऐसे आम की फसल की खेती की है, जिसका दाम 2 लाख 70 हजार रुपए प्रति किलो है। यह आम विश्व का सबसे महंगा आम है। मियाजाकी आम की खेती सबसे ज्यादा जापान में होती है, लेकिन अब इसे भारत में भी शुरू कर दिया गया है।

कई साल पहले मध्य प्रदेश के जबलपुर में इसकी खेती की गई थी। खेत मालिक ने इसकी सुरक्षा के लिए खूंखार कुत्ते भी पाले थे। लेकिन झारखंड के जामताड़ा के अंबा गांव के रहने वाले अरिंदम चक्रवर्ती और अनिमेष चक्रवर्ती ने इस आम को सफलतापूर्वक लगाया है।

Also Read: Desi Jugaad Viral Video: ऐसे कारीगर ढूंढने पर भी नहीं मिलेंगे, इन इंजीनियरों ने तो नाम रोशन कर दिया, देखें वीडियो…

इस पीस की कीमत होती है 1500 रुपये

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिमेष और अरिंदम दोनों भाई है। दोनों ने मिलकर अपने बाग में मियाजाकी की प्रजाति के आम को लगाने की काफी कोशिश की। इसके बाद उन्हें सफलता भी मिली। वैसे बता दें कि इस आम का असली नाम ताईयो – नो – टोमागो है। ये आम दिखने में काफी खूबसूरत होता है, साथ ही अपने औषधीय गुणों के चलते वैश्विक बाजार में ये आम ढाई लाख रुपये किलो तक बिकता है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में ये आम 1500 रुपए प्रति पीस खरीदा जाता है।

Also Read: Dog Viral Video: कुत्ते ने पहना हेलमेट फिर बाइक पर मालिक के पीछे बैठकर लिया सवारिका आनंद, देखें वीडियो

एक आम का वजन होता है 1 किलो तक (Miyazaki Mango)

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह आम जब पूरी तरह से पक जाता है तो इसका वजन औसतन 900 ग्राम से 1 किलो तक हो जाता है और यह हल्के लाल और पीले रंग का दिखाई देता है। इसकी मिठास सभी को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं। कहा जाता है कि इसमें अन्य आमों की तरह रेशे बिल्कुल नहीं पाए जाते। इस आम को एक एग ऑफ सन यानी सूर्य का अंडा भी कहते हैं जबकि उग्र लाल रंग के कारण मियाजाकी आमों को ड्रैगन का अंडा भी कहा जाता है।

Also Read: Majedar Jokes: एक ट्रक के पीछे लिखा था, ‘छोटा परिवार सुखी परिवार’ और सबसे नीचे लिखा था….

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker