IAS Interview Questions : जनरल नॉलेज हर कोई पढ़ना पसंद करता है। इंटरनेट पर भी जनरल नॉलेज से जुड़े कई सवाल अक्सर वायरल होते है। सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए भी कई सवाल काम आ जाते है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर हमने आम लोगों के लिए नॉलेज को बढ़ाने के लिए जीके के सवालों की श्रृंखला शुरु की है। इस श्रृंखला में आपको जीके से जुड़े ऐसे सवाल और उनके जवाब मिलेंगे, जो शायद इससे पहले अपने सुनें हो। इन सवालों को अपने दोस्तों से पूछकर आप उनके साथ माइंड गेम भी खेल सकते है। आप जान सकते हैं कि आपने फ्रेंड सर्किल या परिवार में किसे कितनी जानकारी है। तो चलिए शुरु करते है…
General Knowledge Questions : मान लो, हम अगर आंख को मुँह, मुँह को नाक, नाक को कान और कान को जीभ कहते… तो फिर बताओ कि हम सुनते किससे…?
जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है।
Also Read: Funny Videos: हंसा- हंसा कर लोटपोट कर देंगे ये नमूनों के कारनामें, देखें फनी वीडियो
- प्रश्न – हाल ही में IPL 2023 में शतक लगाने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं ?
उत्तर – वेंकटेश अय्यर।
- प्रश्न – किस देश में भारतीय उच्चायोग ने अपना 16 वां वीजा आवेदन केंद्र शुरू किया है ?
उत्तर – बांग्लादेश।
- प्रश्न – हाल ही में पांच दक्षिण एशियाई देश किस राज्य की पर्यटन प्रोत्साहन योजना का हिस्सा बनेंगे ?
उत्तर – मध्य प्रदेश।
- प्रश्न – IPL में सब्से तेज़ 100 विकेट लेने वाले खिलाडी हाल ही में कौन बने हैं ?
उत्तर – कगिसो रबादा।
- प्रश्न – किस देश का परमाणु रिएक्टर हाल ही में अपने सेवा चरण में प्रवेश कर चुका है ?
उत्तर – फ़िनलैंड।
- प्रश्न – हाल ही में कौनसा देश इंटरनेशनल बिग कैट एलाइंस का संस्थापक सदस्य बना है ?
उत्तर – नेपाल।
- प्रश्न – हाल ही में कहाँ बिहु के प्रदर्शन ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है ?
उत्तर – गुवाहाटी।
- प्रश्न – दस दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘सौराष्ट्र तमिल संगम’ कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर – गुजरात।
आज के सवाल का जवाब (General Knowledge Questions)
जवाब – जीभ से सुनते।
जनरल नॉलेज और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com