Sanp Ka Video: सांप ने की चोरी! मुंह में चप्‍पल दबाकर सरपट भागा सांप, चिल्‍लाते रह गई महिला, देखें वीडियो…

Sanp Ka Video: सांप ने की चोरी! मुंह में चप्‍पल दबाकर सरपट भागा सांप, चिल्‍लाते रह गई महिला, देखें वीडियो...

Sanp Ka Video: यदि किसी के सामने सांप आ जाए तो उसकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है, लेकिन कई बार सांप के ऐसे वीडियो भी देखने में आते है, जो बेहद ही रोचक होते है। इंटरनेट पर छाए एक वीडियो में सांप चप्‍प्‍ल लेकर भागता नजर आ रहा है। वीडियो देख हर कोई हैरान है और लोग बोल रहे है कि सांप चप्‍पल का क्‍या करेगा ? बता दें, यह वीडियो एक आईएफएस अधिकारी ने ट्विटर पर शेयर किया, जिसके बाद क्लिप वायरल हो गया। फिलहाल, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि वीडियो कब और कहां का है।

आखिर ये सांप चप्पल का क्या करेगा?

यह वीडियो ट्विटर पर IFS अधिकारी परवीन कासवान ने शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- मैं इस बात से हैरान हूं कि आखिर यह सांप उस चप्पल के साथ क्या करेगा? उसके तो पैर भी नहीं है। वीडियो कहा का है इसकी जानकारी नहीं है। अबतक इस क्लिप को 34 हजार से अधिक व्यूज और 1700 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। लोग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा कि ये बिहार का सांप है सर! यहां के नेता और सांप आने के बाद खाली हाथ नहीं जाते। पर इसके तो हाथ भी नहीं हैं। वहीं अन्य ने लिखा- जूते चुराने की रस्म हो सकती है।

चप्पल चोर सांप

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशालकाय सांप अपने मुंह में एक चप्पल दबाकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है। पहले तो सांप ईंटों के बीच से निकलकर एक घर की ओर जाता है, तभी उसे एक चप्पल मिल जाती है, जिसे वो मुंह में दबाकर तेजी से भागने लगता है। इसके बाद थोड़ी दूर जाकर वो चप्पल लिए झाड़ियों में घुस जाता है और देखते ही देखते आंखों से ओझल हो जाता है।

इंटरनेट पर छा गया है ये वीडियो…