चिचोली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस, NSUI और IT सेल के तत्वावधान में जनपद पंचायत प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर सभी कांग्रेस जनों द्वारा माल्यार्पण कर एवं मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि दी गई।
कार्यक्रम में ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय आर्य, अनिल भुसारी पूर्व प्रदेश सचिव एनएसयूआई, किसान कॉंग्रेस प्रदेश सचिव अखिलेश पटेल, हर्ष भुसारी, मोहित आर्य ने गांधी जी के विचारों पर चलने की बात रखी। मंच संचालन जिला कॉंग्रेस महामंत्री राहुल पटेल ने किया।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से कांग्रेस अध्यक्ष विजय आर्य, अनिल भुसारी, राहुल पटेल, हेमू पटेल, राजकुमार आर्य, अंजय भुसारी, अक्कू पटेल, संदीप ठेकेदार, सोनू जैसवाल, ऋषि सिरसाम, युवा नेता सैम आर्य, प्रतीक सोनी, क्रशांशु बावने, जितेंद्र सिंह इवने, शिवम आर्य, रुप्पु आर्य, जतिन आर्य, अमन कहार, जतिन आर्य , राजा राठौर, विकास नागले, श्रेयांश नागले, प्रणय आर्य, अभिषेक कहार, लक्की कहार, सुमरत ठेकेदार, रोहित आर्य एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।