देश/विदेश अपडेटबड़ी खबरेंबैतूल अपडेटब्रेकिंग न्यूजमध्यप्रदेश अपडेट

सफलता: 40 लाख रुपये के माल समेत चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    मुलताई थाना क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार ट्रैक्टर व मोटर सायकल चोरी की घटनाओं के मामले में पुलिस को सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने इस मामले में 5 चोरों को गिरफ्तार किया है। उनसे लाखों रुपये कीमत के चोरी के ट्रैक्टर और मोटर साईकिलें भी जब्त की गई हैं।

    मुलताई एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्रान्तर्गत हो रही चोरियों की घटना को गंभीरता से देखते हुये पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के निर्देशन व उनके मार्गदर्शन में अज्ञात गिरोह व चोरी गये ट्रैक्टर व मोटर सायकलों की तलाश पतारसी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने विभिन्न स्थानों पर दबिश दी। उक्त वारदातों के संबंध में मुखबिरों से प्राप्त सूचना व प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर वारदातों का खुलासा करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।

    ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
    उक्त गिरोह के द्वारा ग्रामीण अंचलों में दिन के समय भ्रमण किया जाकर खेत-खलिहानों में खड़े नये ट्रैक्टरों एवं घर के सामने खड़ी मोटर सायकलों पर निगाह रखी जाती थी। एक मोटर सायकल को आरोपियों ने पहचान वालों से ही लेकर उसकी डुप्लीकेट चाबी बनाकर मोटर सायकल को वापस कर दी। बाद में मौका देखकर उस मोटर सायकल की चोरी कर ली। ग्रामीण क्षेत्रों में नये ट्रैक्टरों पर निगाह रखी जाकर उक्त ट्रेक्टरों को सूने स्थान पर खड़ा पाकर चोरी कर लिया जाता था। उक्त गिरोह के द्वारा खासतौर पर महिन्द्रा कंपनी के ही ट्रैक्टर चोरी किया जा रहा था।

    गिरोह में यह लोग थे शामिल
    इस गिरोह का सरगना मनीष पिता झनकलाल गोहिते (28) निवासी चिल्हाटी है। जबकि गिरोह में राजू पिता संतोष मरकाम (21) निवासी चाटवा थाना पांढुर्णा जिला छिन्दवाड़ा, दीपक पिता गेंदलाल इवनाती (21) निवासी सिराठा थाना पांढुर्णा जिला छिन्दवाड़ा, सूरज पिता बालकृष्ण भलावी (19) निवासी गोरलीखापा थाना पांदुर्णा जिला छिन्दवाड़ा और सोहन पिता हरिकिशन इवने (22) निवासी चिल्हाटी भी शामिल हैं।

    आरोपियों से बरामद किया इतना माल
    पुलिस ने आरोपियों से महिन्द्रा कंपनी के 2 ट्रैक्टर कीमत 7 लाख रूपये, हीरो कंपनी की 2 एचएफ डीलक्स मोटर सायकल कीमती 1.40 लाख रूपये, बजाज कंपनी की 1 पल्सर मोटर सायकल कीमती 1.10 लाख रूपये, बजाज कंपनी की 2 प्लेटिना मोटर सायकल कीमती 1.50 लाख रूपये, बजाज कंपनी की 1 सीटी 100 मोटर सायकल कीमती 1.10 लाख रूपये जब्त की है।

    घटना में प्रयुक्त वाहन भी किये जब्त
    आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम देने वाले वाहन भी पुलिस ने जब्त किए हैं। इनमें महिन्द्रा कंपनी का 1 ट्रैक्टर कीमती 7 लाख रूपये, महिन्द्रा कंपनी की बोलेरो पिकअप कीमती 12 लाख रूपये, बजाज कंपनी की 1 पल्सर मोटर सायकल कीमती 1.25 लाख रूपये, यामाहा कंपनी की 1 एफजेड मोटर सायकल कीमत 1.10 लाख रूपये शामिल हैं। आरोपियों से बरामद संपत्ति की कुल कीमत करीब 40 लाख रूपये हैं।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button