आज 21 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 85 हुए

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    बैतूल में लगातार दूसरे दिन 20 से ज्यादा मरीज मिले हैं। आज 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रविवार को एक्टिव केस 64 थे। अब इनकी संख्या बढ़कर 85 हो गई है। नए मिले मरीजों में से 11 को वैक्सीन के दोनों और और 1 को पहला डोज लग चुका है। रविवार को जिले में 22 नए मरीज मिले थे।

    यह भी पढ़ें… आज 22 पॉजिटिव, 64 पर पहुंचा आंकड़ा

    सीएमएचओ डॉ. एके तिवारी ने बताया कि रविवार की रात आई रिपोर्ट में 21 पॉजिटिव मरीज निकले हैं। नए मरीजों में 3 मरीज बैतूल, 4 आमला, 3 प्रभात पट्टन, 2 चिचोली, 4 शाहपुर, 2 मुलताई और 3 भीमपुर के हैं। राहत की बात यह है कि कोई भी एक्टिव केस गंभीर नहीं है। वे सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

    यह भी पढ़ें… एमपी में एस्मा लागू: ना छुट्टी मिलेगी और ना कर सकते इलाज से इंकार

    नए मरीजों में यह शामिल
    आज मिले नए मरीजों में 43 वर्षीय पुरुष रेलवे स्टेशन आमला, 40-40 वर्षीय 2 पुरुष रेलवे स्टेशन आमला, 33 वर्षीय पुरुष हिवरखेड़ी सेहरा,27 वर्षीय युवती प्रभात पट्टन,33 वर्षीय पुरुष प्रभात पट्टन,80 वर्षीय पुरुष प्रभात पट्टन,20 वर्षीय युवती अटारी चिचोली,48 वर्षीय पुरुष जीआरपी थाना आमला,52 वर्षीय पुरुष टिकारी बैतूल,25 वर्षीय युवक प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश से बैतूल,21 वर्षीय युवक कोडरखापा चिचोली,5 वर्षीय बालक शाहपुर, 42 वर्षीय पुरुष शाहपुर,28 वर्षीय युवक शाहपुर, 50 वर्षीय पुरुष रायपुर शाहपुर, 48 वर्षीय पुरुष जम्बाड़ी मुलताई, 34 वर्षीय महिला भगत सिंह वार्ड मुलताई, 44 वर्षीय पुरुष हिडली भीमपुर, 4 वर्षीय बालक पलासपानी भीमपुर एवं 12 वर्षीय बालिका पिपरिया भीमपुर शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें… द बर्निंग ट्राला… चलते-चलते घिरा आग की लपटों से, हुआ खाक

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *