15 नवंबर के बाद बड़ी प्रशासनिक सर्जरी के संकेत
भोपाल। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद यानी 15 नवम्बर के बाद प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी के संकेत मिल रहे हैं। राजधानी के गलियारों में जो चर्चा है, उसके अनुसार 3 कमिश्नर, 3 आईजी, 22 कलेक्टर, 20 एसपी, 24 एएसपी, 50 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और 55 डीएसपी का तबादला हो सकता है। सूत्र बताते हैं कि उपचुनाव के बाद तबादले की तैयारी थी और 10 नवम्बर को लिस्ट जारी होने वाली थी, लेकिन पीएम के दौरे के कारण लिस्ट जारी नहीं हो पाई। अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि 15 के बाद कभी भी लिस्ट जारी हो सकती है और प्रदेश में बड़े पैमाने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले हो सकते हैं।