tragic accident : पेड़ से टकराई कार, जिंदा जला ड्राइवर, बैतूल-परासिया स्टेट हाइवे पर हादसा, बरेठा घाट में रोलर से टकराई बस

• नवील वर्मा, शाहपुर

बैतूल जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के खमालपुर गांव में गुरुवार रात करीब 9 बजे एक कार पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद लाल रंग की स्विफ्ट कार में आग लग गई। खबर है कि इस दर्दनाक हादसे में कार चालक जिंदा जल गया। कार में अन्य लोगों के भी होने की आशंका जताई जा रही है।

सूचना मिलने पर रानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। हंड्रेड डायल एवं घोड़ाडोंगरी नगर परिषद की फायर फायर भी मौके पर पहुंची। रानीपुर पुलिस ने बताया कि खमालपुर के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे कार में आग लग गई। कार सवार जिंदा जल गया। कार में अन्य लोग भी हो सकते हैं। इसकी संभावना को देखते हुए टोल नाके पर लगे सीसीटीवी की फुटेज देख रहे हैं। देखें जलती कार का लाइव वीडियो…👇

उधर शाहपुर क्षेत्र में बरेठा घाट पर रोड रोलर से बस टकरा गई। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। तब तक बस और रोड रोलर का समझौता हो जाने के बाद पुलिस ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस बैतूल से भोपाल जा रही थी। इस बीच बरेठा घाट पर रोड रोलर रास्ते में खड़ा था। उसे पीछे से बस ने टक्कर मार दी। इससे बस क्षतिग्रस्त हो गई। बस को बैतूल ले जाया गया है।

death in accident : मम्मी-पापा के साथ खेत से घर जा रहे मासूम को कार ने कुचला, मौके ही दर्दनाक मौत, ग्राम बांगा की घटना

Leave a Comment