death in accident : मम्मी-पापा के साथ खेत से घर जा रहे मासूम को कार ने कुचला, मौके ही दर्दनाक मौत, ग्राम बांगा की घटना
Car crushed the innocent going home from the farm with parents, painful death on the spot, incident of village Banga
|
♦ अंकित सूर्यवंशी, आमला
बैतूल जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र में माता-पिता के साथ खेत से घर जा रहे एक मासूम को कार ने कुचल दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। हादसा ग्राम बांगा में मुख्य मार्ग पर हुआ। बोरदेही थाना पुलिस ने मौके पर पंहुच पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए मुलताई रवाना कर दिया है।
बोरदेही थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम बांगा में नीरज यदुवंशी (6) अपने माता-पिता के साथ खेत जा रहा था। इसी बीच स्कूल के समीप मोरखा की ओर से तेज गति से आ रही कार ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया।
पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। शव को पीएम के लिए मुलताई भिजवाया गया है। कार के नंबर के आधार पर मालिक और चालक की पतासाजी की जा रही है। फिलहाल पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।
[…] […]