• उत्तम मालवीय, बैतूल
श्रावण शुक्ल तीज के अवसर पर अवनी विहार कॉलोनी बडोरा के निवासियों ने अनूठी पहल की। कॉलोनी में स्थित पार्क में अलग-अलग प्रकार के सदाबहार, फलदार, छायादार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। इसके साथ ही उपस्थित सभी लोगों ने समग्र स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई और विशेषकर पॉलिथीन को संग्रह करके उसे अलग किया।
कॉलोनी वासियों ने प्रति वर्ष अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर श्री जावलकर, धनराज बारपेटे, सुनील हजारे, संतोष मालवीय, राजू आठनेरे, शांतिलाल पचौरिया, कमलेश माकोड़े, गौतम मानेकर, चवल सिंह उइके, देवेंद्र पाटिल के साथ-साथ अवनी विहार कॉलोनी की महिलाएं भी उपस्थित रहीं।