होशंगाबाद से ला रहे थे रेत और ई-टीपी थी रायसेन की

  • उत्तम मालवीय (9425003881)
    बैतूल।
    होशंगाबाद के सुखतवा से रेत लाने और ई-टीपी रायसेन जिले की उपयोग करने वाले 5 डंपर चालकों पर कार्यवाही कर 12.54 लाख रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना प्रभारी शाहपुर द्वारा रेत खनिज परिवहन करने वाले 5 वाहनों को थाना शाहपुर में खड़ा कर खनिज विभाग को सूचना दी गई थी। खनिज विभाग द्वारा जांच करने पर पाया गया कि इन वाहनों में परिवहन की जा रही रेत खनिज जिला होशंगाबाद के ग्राम सुखतवा स्थित तवा नदी से भरकर परिवहन किया जा रहा था, किंतु वाहन चालकों के पास जिला रायसेन के ग्राम बम्होरी, तहसील सुल्तानपुर के स्टॉक की ई-टीपी पाई गई थी। इस प्रकार ई-टीपी अन्य स्थान की तथा रेत अन्य स्थान से भरी जाना पाए जाने के कारण उक्त पांचों वाहनों पर रेत नियम के अंतर्गत राशि 10 लाख तथा भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 247 ( 7 ) के अंतर्गत राशि 2,54,164 इस तरह कुल राशि 12,54,164 रुपये का जुर्माना किया जाकर वसूल किया गया। कलेक्टर द्वारा खनि अधिकारी को अवैध परिवहन की निरंतर जांच करने के निर्देश दिए गए।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *