होटलों पर जांच-पड़ताल करने पहुंची टीम
बैतूल। दीपावली के पर्व को देखते हुए प्रशासन और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा होटलों एवं खाद्य सामग्री की दुकानों पर लगातार पहुंच कर जांच-पड़ताल की जा रही है। आज प्रशासन तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा चिचोली नगर में स्थित होटलों तथा खाद्य सामग्री की दुकानों पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की जा रही है। टीम द्वारा खाद्य संदिग्ध सामग्री के नमूने भी लिए जाएंगे और प्रयोगशाला की रिपोर्ट आने पर आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जाएगी। होटलों में साफ सफाई की स्थिति भी देखी जा रही है।