हिंदुत्व की रक्षा, किसानों व सर्वहारा वर्ग की खुशहाली के लिए मां ताप्ती चुनरी पद यात्रा
बैतूल विधायक निलय डागा द्वारा इस साल भी बैतूल से खेड़ी स्थित ताप्ती घाट तक चुनरी यात्रा निकाली जा रही है। किसानों की खुशहाली के लिए कार्तिक पूर्णिमा पर निकाली जाने वाली यह यात्रा इस साल और विशाल रूप में निकलेगी। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि विधायक बनने के बाद श्री डागा की अगुवाई में चुनरी यात्रा का शुभारंभ किया गया था। इस वर्ष लगातार पांचवीं बार यात्रा निकाली जा रही है। हजारों श्रद्धालु चुनरी यात्रा में शामिल होंगे। मां ताप्ती चुनरी पद यात्रा की शुरूआत 19 नवंबर शुक्रवार को डागा हाउस से सुबह 6.45 बजे होगी। यात्रा के संयोजक और विधायक निलय डागा अपनी धर्मपत्नी के साथ चुनरी लेकर निकलेंगे। सुबह 7 बजे लल्ली चौक पर प्राचीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पदयात्रा शुरू होगी। यह यात्रा लल्ली चौक, थाना चौक, टिकारी अखाड़ा चौक, कारगिल चौक, सदर, ग्राम धनोरा, भडूस, महदगांव, डहरगांव एवं खेड़ी होते हुए ताप्ती घाट दोपहर 1 बजे पहुंचेगी। यहां पूजा अर्चन कर माँ ताप्ती को चुनरी भेंट करने के पश्चात् भोजन प्रसादी का वितरण किया जाएगा। श्री डागा ने ताप्ती भक्तों से अनुरोध किया है कि हिंदुत्व की रक्षा, किसानों व सर्वहारा वर्ग की खुशहाली के लिए मां ताप्ती चुनरी पद यात्रा में सहयोग करें। माँ ताप्ती की चुनरी यात्रा में अधिक से अधिक साथियों सहित उपस्थित होकर धर्म कार्य में सहयोगी बने।