हादसा: बोन्दरी गांव के पास बस पलटी, दस लोग घायल
बुधवार दोपहर में चिचोली थाना क्षेत्र के बोन्दरी गांव के पास एक यात्री बस पलट जाने की सूचना 108 एम्बुलेंस को मिली है। हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। हादसे में 10 यात्री घायल हुए हैं। इन्हें चिचोली अस्पताल में भर्ती कराया है।
इस पर पुलिस भी मौके के लिए रवाना हुई है। इधर बैतूल से तीन 108 एम्बुलेंस मौके के लिए रवाना हुई हैं। जानकारी के मुताबिक निजी यात्री बस पाढर तरफ से बोन्दरी गांव होते हुए चिचोली आती है। आज दोपहर में इस बस पलटने की सूचना आई है।
◆ बताया जाता है कि यह गुरूसाहब बस कंपनी की बस डूढर काजली से बैतूल आ रही थी। इस दौरान बस का स्टेयरिंग फेल होने जाने से अनियंत्रित हो गई। इसके बाद सड़क किनारे पलट गई।
◆ इधर मौके पर पहुंचे 100 डायल स्टाफ ने बताया कि हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं। जिनको 100 डायल और 108 एम्बुलेंस से चिचोली अस्पताल पहुंचाया है।
◆ हादसे में यह यात्री हुए घायल
108 एम्बुलेंस सेवा के योगेश पवार ने बताया कि बस काजली से बैतूल जा रही थी। यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार 5 यात्री घायल हो गए। 108 की सहायता से उन्हें चिचोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हादसे में यात्री सुमित इवने, रामविलास काजले, सुद्दु उइके, रमेश वरकडे, सबिराम काजले सहित अन्य लोग घायल हुए हैं।