हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, युवती समेत दो लोग घायल
जिले के चोपना थाना क्षेत्र में मंगलवार रात में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार एक युवक-युवती घायल हो गए। दोनों को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात करीब 9 बजे के कोल्हिया गांव की छोटी पुलिया पर ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। जिसमें ड्राइवर के अलावा दो लोग ओर मौजूद थे। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक भाग खड़ा हुआ।
ट्राली में बैठे एक युवक और एक युवती घायल हो गए। जिसमें से युवती को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों घायलों को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर घायलों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे।