सड़क पर दौड़ रही गाड़ी का पहिया फिंकाया: 16 घायल, 2 गम्भीर
पाथाखेड़ा की एक बैंड पार्टी के लोगों को बारात लगाने ले जाते वक्त रास्ते में पिकअप गाड़ी का पहिया निकल जाने से बड़ी दुर्घटना हो गई। वाहन में बैंड पार्टी के 20 से 25 लोग थे, जिनमें से 16 लोगों को हाथ, पांव, सिर पर चोट आई है। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है। डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि प्राइवेट वाहनों से घायलों को घोड़ाडोंगरी हॉस्पिटल लाया गया था। इनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है। दो गंभीर रूप से घायल हैं, जिसमें एक को अंदरूनी चोट एवं दूसरे को हेड इंजरी हुई है। इनका प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों में शिवम 18 वर्ष, रोहित 15 वर्ष, राहुल 15 वर्ष, आकाश 17 वर्ष, राहुल 22 वर्ष, पवन 13 वर्ष, पिंटू 25 वर्ष, मुकेश 14 वर्ष, अर्जुन 24 वर्ष, तेजेश्वर 15 वर्ष, कमलेश 30 वर्ष, नीरज 17 वर्ष, आदिल 18 वर्ष सुखम 17 वर्ष एवं शिवम को चोटें आई हैं। आशीष एवं एक अन्य को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अस्पताल में घायलों के साथ आए लोगों द्वारा बताया गया कि पाथाखेड़ा की तायवाड़े डीजे धमाल बैंड पार्टी के लोग केरिया गांव में बारात लगाने के लिए पिकअप से जा रहे थे। छुरी एवं सीताकामथ के बीच गाड़ी का चक्का अचानक निकल कर फिका गया। इसके कारण वाहन पलट गया एवं उसमें बैठे सभी लोग घायल हो गए।