स्थापना दिवस पर बिखरी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा

  • उत्तम मालवीय (9425003881)
    बैतूल।
    प्रदेश का 66वां स्थापना दिवस जिले में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान के लोकव्यापीकरण की थीम पर मनाया गया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साथ ही आत्मनिर्भर भारत अंतर्गत जय नारायण सर्वोदय विद्यालय (मानसिक दिव्यांगों के पुनर्वास केन्द्र) घरोंदा करजगांव द्वारा निर्मित दीपावली की उपयोगी सामग्री एवं गौरी स्व सहायता समूह बैतूल द्वारा बेल मेटल एवं भरेवा शिल्प से बनी कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी इस दौरान लगाई गई। कार्यक्रम में विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे एवं कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

    स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस दौरान सभी ने राष्ट्रगान गाया एवं कलापथक दल के कलाकारों द्वारा मध्यप्रदेश गान प्रस्तुत किया गया। कन्या शिक्षा परिसर की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, तदुपरांत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल, कन्या शिक्षा परिसर, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल, शासकीय कन्या स्कूल बैतूल गंज एवं बालिका छात्रावास सदर की छात्राओं द्वारा लोक संगीत एवं लोक नृत्य पर आधारित आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में कन्या शिक्षा परिसर के शिक्षक अशोक सिंघारे द्वारा मध्यप्रदेश पर आधारित गीत भी प्रस्तुत किया गया।

    रैंकिंग में डहुआ का स्कूल रहा जिले में अव्वल
    कार्यक्रम में कलेक्टर श्री बैंस, अपर कलेक्टर श्यामेन्द्र जायसवाल, सहायक कलेक्टर अंशुमन राज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी द्वारा शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने एवं छात्रों के समग्र विकास हेतु शैक्षणिक संस्थाओं की विभिन्न मापदंडों के आधार पर कराई गई रैंकिंग में अग्रणी स्थान पाने वाली शालाओं के प्राचार्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। प्रथम स्थान पर शासकीय हाईस्कूल डहुआ, द्वितीय स्थान पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक शाला बैतूल, तृतीय स्थान पर उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला घोड़ाडोंगरी एवं चतुर्थ स्थान पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बांसपानी की रैंकिंग की गई। इन शालाओं के प्राचार्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

    मैराथन दौड़ में निहाल और सारिका ने बाजी मारी
    कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा मिनी मैराथन दौड़ में विजेता रहे प्रतिभागी बालक वर्ग में निहाल बाथरी तिरमऊ आमला, द्वितीय स्थान पर अमित सातपुते जेएच कॉलेज एवं तृतीय स्थान पर विशाल उइके जेएच कॉलेज को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किए गए। इसी तरह बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर जेएच कॉलेज की सारिका इवने, द्वितीय स्थान पर पूजा बनकर एवं तृतीय स्थान पर सर्वोदय विद्यालय की विशाखा लिखितकर को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किए गए। मिनी मैराथन दौड़ के आयोजन में विशेष सहयोग के लिए भूतपूर्व सैनिक विजय नरवरे को प्रमाण पत्र एवं मैडल प्रदान किया गया। अतिथियों द्वारा स्थानीय उत्पादों पर आधारित लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया गया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय स्थापना दिवस समारोह का भी एलईडी के माध्यम से प्रसारण किया गया, जिसका अतिथियों एवं उपस्थित जनसमुदाय ने अवलोकन किया। कार्यक्रम का संचालन हिरेन्द्र शुक्ला ने किया।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *