सौगात: 18.90 करोड़ की 29 नल जल योजनाओं को मिली मंजूरी

  • उत्तम मालवीय (9425003881)
    बैतूल।
    बैतूल विधानसभा क्षेत्र में शुद्घ पेयजल उपलब्ध कराने विधायक निलय विनोद डागा के प्रयासों से 18 करोड़ 90 लाख की राशि खर्च कर 29 गांवों में लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने पेयजल की छोटी इकाइयां स्थापित की जाएंगी। इन नल जल योजनाओं को जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृति मिल गई है। इसके टेंडर भी जारी होने लगे हैं। शहर की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्र में भी शुद्घ पेय जल हर घर में पहुंचाने विधायक श्री डागा का लक्ष्य है। इसके पूर्व विधायक श्री डागा ने आठनेर क्षेत्र के कई ग्रामों को इस योजना से जोड़ने का प्रयास किया और उन्हें इस कार्य में सफलता भी मिली है।
    विधायक निलय डागा

    विधायक श्री डागा ने बताया कि पूर्व में उन्होंने पेयजल संकट को देखते हुए अधिकारियों के साथ कार्य योजना बनाकर राज्य शासन को स्वीकृति के लिए भिजवाई थी। इन योजनाओं को सैद्धांतिक स्वीकृति दी जा चुकी है। इन योजनाओं के लिए बजट भी स्वीकृत हो गया है। नल-जल योजनाओं की मंजूरी मिलने पर ग्रामीणों ने प्रसन्नता जताई है। महिलाओं का कहना है कि उन्हें हैण्डपम्प और नदी-नालों से पानी लाने से निजात मिलेगी और अब सीधे घर पर ही पानी मिलेगा।
    पाइप लाइन के माध्यम से पहुंचेगा पानी
    विधायक निलय डागा ने बताया कि उनका उद्देश्य विधानसभा क्षेत्र के उन ग्रामीण इलाकों में पानी की सुविधा उपलब्ध करवाना है जिनमें बढ़ती जनसंख्या के साथ-साथ पानी की समस्या भी बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि ऐसे कई ग्रामीण क्षेत्र हैं जहां पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं है और लोगों को दूरदराज से पैदल चल कर पानी लाना पड़ता है। लोगों की ऐसी परेशानियों को देख कर उन्होंने पेयजल संकट से प्रत्येक ग्रामीणों को निजात दिलाने का बीड़ा उठाया है। इसके तहत जिन इलाकों में पानी नहीं है वहां हर घर में पाइप लाइन के माध्यम से कनेक्शन देना पहली प्राथमिकता है।
    इन ग्रामों के लिए स्वीकृत हुआ बजट
    जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं में बैतूल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बारवी को 113.44 लाख रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। इसके साथ ही सेलगांव, खेड़ी, दभेरी 48.55 लाख, ग्राम सराड़, चिचढ़ाना 59.71 लाख, खड़ला, नएगांव, करजगांव 41.26 लाख, जावरा 99.87, सावंगा 65.10 लाख, खड़ला 59.08 लाख, मरामझिरी 48.98 लाख, सेलगांव, खेड़ी 115.29 लाख, जामठी, उड़दन 84.49 लाख, अमदर 67.88 लाख, सेलगांव, बारव्ही 94.35 लाख, डहरगांव, पांढरखुर्द 47.18 लाख, गोराखार, सरंडई 60.02 लाख, टाहली, देवठान 75.53 लाख, कल्याणपुर, नएगांव, 44.55 लाख, टेमनी, कोसमी 107.29, गुढी 54.68 लाख, अमदर, जोड़क्या 27.10 लाख, रातामाटीबुजुर्ग, गोंदरा 86.01 लाख, लाखापुर, मोरडोंगरी 83.32 लाख, हथनाझिरी, बगदरी 34.82 लाख, आरूल 73.53 लाख, खेडली 72.74 लाख, मलकापुर, ग्यारसपुर 36.42 लाख, भैंसदेही, केलापुर 32.39 लाख, भैंसदेही, उमरीजागीर 28.15 लाख, नीमझिरि, बोडना 57.69 लाख व कुम्हारटेक पंचायत के लिए 70.04 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *