सारणी माइंस पर हथियारबंद चोरों का हमला, डेढ़ घण्टे मचाया उत्पात
बैतूल जिले के सारणी थाना क्षेत्र में वेकोलि पाथाखेड़ा की बंद पड़ी सारणी माइंस पर बीती रात बड़ी संख्या में हथियारबंद चोरों के गिरोह के हमले की खबर है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब आधा सैकड़ा बदमाशों का गिरोह हथियारों से लैस होकर रात करीब एक बजे सारणी माइंस में पहुंचा और पूरी माइंस पर कब्जा जमा लिया। चोरों ने सभी सेक्शन के ताले तोड़कर इत्मीनान के साथ चोरी की। डेढ़ घंटे तक लूटपाट के बाद जब पेट्रोलिंग टीम वहां से गुजरी तब चोर भागे। हालांकि खबर यह भी है कि बदमाशों ने पेट्रोलिंग टीम को भी कैप्चर करने का प्रयास किया।