साइकिल रैली से दिया बाल संरक्षण का संदेश
बाल दिवस के उपलक्ष्य में स्वयंसेवी संस्था आवाज द्वारा साइकिलिंग क्लब बैतूल के सहयोग से साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली पुलिस परेड ग्राउंड से शुरू होकर कोठी बाजार, कमानी गेट, कॉलेज चौक, भगत सिंह चौक एवं मुख्य मार्गों से होते हुए कारगिल चौक तक पहुंची, जहां पर रैली का समापन हुआ। संस्था के जिला समन्यवक शुभम बंशपाल ने साइकिलिंग क्लब के मेंबर्स को जानकारी देते हुए बताया कि बाल तस्करी की रोकथाम के लिए जिले में परवाह परियोजना संचालित की जा रही है। साथ ही बालश्रम, लैंगिक शौषण, बालविवाह सहित अन्य विषयों पर विस्तापूर्वक चर्चा की। उन्होंने बताया कि 14 से 20 नवंबर तक बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। इसमें विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष नगेंद्र वागद्रे, उपाध्यक्ष डॉ. नरेश पांसे, सचिव हरिराम कारे और रोशन सूर्यवंशी, मीडिया प्रभारी आयुष मिश्रा, कोषाध्यक्ष अमित धोटे, डॉ. विनय चौहान, धीरज ईरानी, रोहित राजपूत, अभिमन्यु श्रीवास्तव, अशोक चाड़ोकर, प्रमोद विश्वकर्मा, सार्थक पवार, आर्यन पांसे, महेंद्र चौहान, बबन कुमार, राजेश सूर्यवंशी, राकेश सूर्यवंशी, जय सूर्यवंशी, राहुल, मयूर मालवीय सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे।