सांसद ने किया कई सड़कों का शिलान्यास, मरीजों के जाने हालचाल
सांसद दुर्गादास उइके ने आज ग्राम भयावाड़ी में राशि सीड्स प्राइवेट लिमिटेड के परिसर में आरओ प्लांट का शुभारंभ किया। इस के पश्चात वे पाढर अस्पताल पहुंचे और मरीजों की कुशलक्षेम की जानकरी लेकर अस्पताल प्रबंधन से भेंट की। इसके बाद सांसद श्री उइके द्वारा ग्राम आमागोहान में कुछ दिवस पूर्व आमागोहान में डैम में डूबे बच्चों के परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया तथा तथा उचित मदद का आश्वासन दिया गया। यहां से सांसद श्री उइके चिचोली विकासखंड के ग्राम इमलीढाना पहुंचकर नाहरपुर-इमलीढाना-बड़गीखुर्द प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का शिलान्यास किया। चिचोली के ही मालीपुरा क्षेत्र में मलाजपुर से झाड़कुण्ड प्रधानमंत्री ग्राम सड़क उन्नयीकरण कार्य का शिलान्यास तथा ग्राम जोगली-बोरी-चिचोली में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का शिलान्यास किया गया। चिचोली नगरीय क्षेत्र में जनपद स्तरीय कार्यों का शिलान्यास किया गया। इसके अलावा बर्तन वितरण भी किए। इस मौके पर सांसद श्री उइके ने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार तथा केंद्र की मोदी सरकार ग्राम ग्राम तक अपनी योजनाओं की पहुंच बना रही है।