सर्दी से थोड़ी राहत, लेकिन तीखे तेवर बरकरार, इतना रहा तापमान
सोमवार-मंगलवार की रात में तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन फिर भी जिले में कड़ाके की ठंड जारी है। बीती रात तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई और यह बढ़कर 5.8 हो गया है। हालांकि लोग यह सोचकर डरे हुए थे कि तापमान में और गिरावट आएगी। तापमान में थोड़ा इजाफा होने से आज फसलों पर बर्फ तो नहीं जम पाई, लेकिन ओंस की बूंदें जरूर नजर आईं।
रविवार-सोमवार की रात का न्यूनतम तापमान इस सीजन का सबसे कम 4.8 डिग्री रहा था। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि अगले 2 दिन तीव्र शीतलहर चलेंगी और कहीं-कहीं तीव्र शीतल दिन और कहीं-कहीं शीतल दिन रहेगा। इससे लोग यह सोचकर परेशान थे कि तापमान में और गिरावट आएगी पर ऐसा नहीं हुआ। रात को तापमान थोड़ा बड़ा है। इसके बावजूद ठंड से पूरी तरह छुटकारा अभी नहीं मिला है। अभी भी ठिठुरन भरी ठंड का दौर जारी है।
कल सुबह फसलों पर बर्फ की परत जम गई थी, लेकिन तापमान में और गिरावट नहीं आने से आज बर्फ नहीं जमी। फसलों की पत्तियों पर ओंस की घनी बूंदें जरूर जमी नजर आईं। आज की सुबह भी काफी सर्द थी, लेकिन ठंड में थोड़ी कमी आने से लोगों ने राहत महसूस की है।