समय पर नहीं आती दमकल तो खाक हो जाते आसपास के भी मकान
जिले की मुलताई तहसील के प्रभातपट्टन ब्लॉक मुख्यालय पर गांव के बीच में स्थित एक मेडिकल स्टोर में बीती रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। सूचना पर मुलताई से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। यदि समय पर दमकल मौके पर नहीं पहुंचती तो आसपास के मकान भी आग की चपेट में आ जाते। जानकारी के अनुसार प्रभातपट्टन ग्राम में स्थित मेडिकल स्टोर में बीती रात 10 से 11 बजे के बीच अज्ञात कारणों से आग लग गई। आसपास के लोगों ने देखा तो दुकान संचालक गणेश बंजारे को सूचना दी। उन्होंने मौके पर पहुंच कर मुलताई नगर पालिका की दमकल को सूचना दी। रात करीब 11 बजे दमकल पहुंची और आग पर काबू पाया। यदि फायर ब्रिगेड नहीं आती तो आग भयानक रूप ले लेती और आसपास के मकानों को भी अपनी चपेट में ले लेती। आग बुझ जाने पर सभी ने राहत की सांस ली, लेकिन आग लगने की इस घटना में मेडिकल स्टोर संचालक को तगड़ा नुकसान हुआ है। दुकान में रखी सभी दवाइयां और अन्य सामान जलकर खाक हो गई है।