शौर्य डिफेंस के 5 बच्चे स्टेट में हुए सिलेक्ट, प्रतिभा का लहराया परचम
अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए शौर्य डिफेंस एवं स्पोर्ट्स नर्सरी के बच्चों ने डिस्ट्रिक्ट लेवल टर्नामेंट में अपनी धाक जमाते हुए 14 कैटेगरी में अपना दबदबा बनाया। नर्सरी के कृष वराठे ने फर्स्ट और पारस धाड़से ने थर्ड पोजीशन हासिल की। गर्ल्स ने भी 16 कैटेगिरी में स्थान पाया। इनमें सेकंड पोजीशन पर अंबिका सोनी एवं थर्ड पर अपूर्वा वर्मा दबदबा बनाकर ने एकेडमी को गौरान्वित किया। सार्थक बारस्कर एवं कुणाल देशमुख को विशेष पुरुस्कार दिया गया। संस्था संचालक नीता वराठे ने कहा कि बच्चों को सूरज की तरह बनना चाहिए, जिस तरह सूरज को उगने से कोई भी नहीं रोक सकता उसी तरह सतत परिश्रम और मेहनत का फल एक दिन अवश्य ही मिलता है। उन्होंने इस सफलता का पूरा श्रेय ग्वालियर एलएनआईपीई से आए कोच एवं संचालक राम यादव को दिया। शौर्य डिफेंस एवं स्पोर्ट्स नर्सरी के 5 बच्चों के स्टेट में सिलेक्ट होने पर कोच शबाना खान एवं कैलाश वराठे ने सभी को बधाई दी है।