शेयर मार्केट: एक लाख रुपये को 7 साल में बना दिए 67 लाख

Multibagger stocks में निवेश करना किसी बिजनेस में निवेश करना जैसा ही होता है। किसी को अपने स्टॉक में तब तक निवेशित बने रहना चाहिए जब तक उसको कंपनी के बिजनेस मॉडल और उसके मुनाफे में रहने को लेकर विश्वास कायम रहें। क्योंकि स्टॉक मार्केट में निवेश करने वालों के लिए धैर्य एक सबसे बड़ा गुण है। अगर कोई निवेशक किसी अच्छे स्टॉक में शॉर्ट टर्म में किसी उतार-चढ़ाव बिना घबराए लंबे समय तक इसमें टिका रहता है तो निश्चित तौर पर इसको फायदा होता है।

इस मल्टीबैगर स्टॉक में 5 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो और वह इस शेयर में अब तक बना रहता तो आज उसके 1 लाख रुपये 10 लाख रुपये हो गए होते। लंबी अवधि तक किसी निवेश में बने रहना आपके लिए कितना फायदेमंद हो सकता है, यह जानने के लिए आपको Rajratan Global का शेयर इस बात का जबरदस्त उदाहरण है। बीएसई पर Rajratan Global के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो यह स्टॉक 2021 का मल्टीबैगर स्टॉक रहा है।

2021 का यह मल्टीबैगर स्टॉक 39.11 रुपये (बीएसई पर 30 जनवरी 2015 की क्लोजिंग प्राइस) से बढ़कर 2620.45 रुपये ( 28 जनवरी 2022 की क्लोजिंग प्राइस बीएसई पर) पर पहुंच गया है। इस अवधि में इस स्टॉक में करीब 6600 फीसदी का रिटर्न दिया है।

पिछले 1 महीने में Rajratan Global का शेयर 2027 रुपये से बढ़कर 2620.45 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इस शेयर ने अपने निवेशकों को करीब 30 फीसदी की रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीनों में यह मल्टीबैगर स्टॉक 2252 रुपये से बढ़कर 2620.40 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में यह शेयर 16 फीसदी भागा है। वहीं पिछले 1 साल में इस शेयर ने अपने शेयरधारको को 375 फीसदी का रिटर्न दिया है।

इसी तरह पिछले 5 साल में यह मल्टीबैगर शेयर 263.79 रुपये के भाव से बढ़कर 2620.45 रुपये पर आ गया है। 5 साल में इस शेयर ने 900 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 7 साल में Rajratan Global Wire का शेयर 6600 फीसदी की उछाल भरते हुए 39.11 रुपये से बढ़कर 2620.45 रुपये पर आ गया है।

अगर इस स्टॉक की अब तक की चाल पर नजर डालें तो अगर किसी निवेशक ने 1 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसको 1 लाख रुपये आज 1.30 लाख रुपये मिल रहे होते। वहीं अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसको 1.16 लाख रुपये मिल रहे होते जबकि किसी ने 1 लाख रुपये 1 साल पहले लगाए होते तो आज उसको 4.75 लाख रुपये मिल रहे होते।

इसी तरह अगर किसी ने निवेशक ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में 5 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो और वह इस शेयर में अब तक बना रहता तो आज उसके 1 लाख रुपये 10 लाख रुपये हो गए होते। वहीं किसी निवेशक ने 7साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसको 67 लाख रुपये मिल रहे होते।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *