शुगर मिल समर्थन मूल्य से ज्यादा पर लेगी गन्ना, यह दाम किए घोषित
श्री जी शुगर पॉवर लिमिटेड सोहागपुर द्वारा किसानों से केंद्र सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य से अधिक दामों पर गन्ना खरीदा जाएगा। मिल प्रबंधन ने सीजन 2021-22 के लिए शुरूआती गन्ने के रेट 300 रुपये निर्धारित किए गए हैं। मिल के डायरेक्टर अभिषेक गोयल ने बताया कि शुरूआत में गन्ना 300 रुपये प्रति क्विंटल की दर से लिया जाएगा और इसके बाद 1 जनवरी से गन्ने के रेट में बढ़ोतरी कर 310 रुपये कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस सत्र के लिए केंद्र सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य 290 रुपये तय किया है। शुगर मिल द्वारा प्रारंभिक रूप से ही इससे 10 रुपये अधिक दाम घोषित किए गए हैं। श्री गोयल ने सभी किसानों से अपील की है कि वे जल्दबाजी ना करें और अनुमति लेकर ही गन्ना कटाई करें।