शिव मंदिर से शुरू हुई विधायक निलय डागा की भव्य चुनरी पद यात्रा
पवित्र कार्तिक मास की पूर्णिमा पर्व पर बैतूल विधायक निलय डागा द्वारा निकाली जाने वाली विशाल चुनरी पद यात्रा आज सुबह ठीक 7 बजे प्रारम्भ हुई। चुनरी यात्रा लल्ली चौक स्थित प्राचीन शिव मंदिर से शुरू हुई। सर्वप्रथम श्री डागा ने परिजनों के साथ भगवान भोले नाथ का पूजन किया। इसके पश्चात यात्रा खेड़ी ताप्ती के लिए रवाना हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए हैं। यह पद यात्रा मरही माता मंदिर कोठी बाजार, थाना चौक, अखाड़ा चौक टिकारी, कारगिल चौक, सदर होते हुए दनोरा, भडूस, महदगांव, डहरगांव से खेड़ी ताप्ती तट पर पहुंचेगी। इसके पश्चात मंत्रोच्चार के साथ पूजन पाठ किया जाएगा और माता ताप्ती को चुनरी अर्पित की जाएगी। विधायक निलय डागा ने सभी धर्मावलंबियों से यात्रा में शामिल होने का विनम्र आग्रह किया है। श्री डागा ने बताया कि हिंदुत्व की रक्षा और सर्व हारा की खुशहाली के संकल्प के साथ यह यात्रा निकाली जा रही है।