शाहपुर में दो दुकानों के ताले टूटे, हजारों की नकदी और कपड़े-दवाइयां चोरी
बैतूल जिले के शाहपुर नगर में बीती रात जनपद कांप्लेक्स स्थित दो दुकानों के शटर के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने हजारों की नकद राशि और सामान चुरा लिया। दुकानदारों ने पुलिस को घटना की सूचना दी है। मामले की जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहपुर के नए बस स्टैंड के पास स्थित यशोधरा मेडिकल और मालवीय कपड़ा स्टोर के ताले तोड़कर रात्रि में अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया। मेडिकल संचालक विक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि दुकान में 7000 रुपये नकद रखे थे। वे चोरों ने चुराए है। साथ ही कुछ क्रीम और दवाइयां भी ले गए।चोरी की इस घटना में करीब 10 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। इसी तरह मालवीय साड़ी स्टोर के संचालक बृजमोहन मालवीय ने बताया कि उनकी दुकान से करीब 30 से 40 हजार के कपड़े चोर ले गए हैं।उन्होंने पुलिस में सूचना सुबह ही दे दी है। पुलिस ने अपनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी।
◆ भौंरा से नवील वर्मा