शाबाश मनोज… महिला की जान बचाने 41 वीं बार किया रक्तदान
बैतूल में रक्तदानियों की कोई कमी नहीं है। किसी को रक्त की जरूरत होने की खबर मिलते ही वे सारे काम छोड़कर रक्तदान करने पहुंच जाते हैं। रक्तमित्र मनोज तिवारी ने भी आज एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और मानवता की भावना का परिचय देते हुए रक्तदान किया। रक्तमित्र विकास मिश्रा ने बताया कि आज एक सिकलसेल पीड़ित महिला को रक्त की सख्त जरूरत थी। उसकास एचबी मात्र 3.5 ग्राम था। इसकी जानकारी जैसे ही हमारे रक्तवीर मनोज तिवारी को लगी तो उन्होंने बिना कोई देरी किए जिला अस्पताल पहुंचकर 41 वीं बार अपने ए पॉजिटिव रक्त का दान कर महिला मरीज के प्राण बचाने में अहम भूमिका निभाई।