देश के प्रथम सीडीएस विपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत एवं 11 अन्य सेना अधिकारियों को शौर्य डिफेंस एवं स्पोर्ट्स अकेडमी के बच्चों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर समाजसेवी अरुण गोठी एवं पूर्व खिलाड़ी लल्ली वर्मा भी उपस्थित थे। एकेडमी के पूरे स्टॉफ ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। संचालक नीता वराठे ने बच्चों को स्वर्गीय श्री रावत के गुणों को जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। कोच एवं संचालक श्रीराम यादव ने दो मिनट का मौन करवाकर कार्यक्रम का समापन किया। मार्गदर्शक के रूप में उपस्थित कैलाश वराठे ने कहा कि शहीदों के जाने का गम नहीं किया जाता, उनके विचारों को जीवन में आत्मसात किया जाता है। इस अवसर पर कोच शबाना खान एवं अभिभावक भी उपस्थित थे।
