शव दाह के लिए भी नहीं मिली लकड़ी, नाराज लोगों ने किया चक्काजाम

  • अंकित सूर्यवंशी, आमला
    आज सुबह वन विभाग कार्यालय में शव दाह के लिए लकड़ी नहीं मिलने से नाराज लोगों ने सड़क पर वाहन रोक सड़क पर प्रदर्शन किया। मौके पर तहसीलदार वैद्यनाथ वासनिक और पुलिस पहुंच चुके है। रेंजर आरएस उइके ने बताया कि लकड़ी आमला पहुंच रही है। शव दाह के लिए लकड़ी उपलब्ध करा देंगे।

    जानकारी के अनुसार वार्ड 2 के राठौर मोहल्ले के जगदीश राठौर की मृत्यु होने पर लोग शव दाह के लिए लकड़ी लेने पहुंचे थे, लेकिन शवदाह के लिए रेंज कार्यालय में लकड़ी नहीं थी। इसे लेकर जनता का गुस्सा सड़क पर देखने को मिला। लोग सड़क पर उतर गए और चक्काजाम कर दिया। इसके बाद प्रशासन को बल का उपयोग करना पड़ा। ज्ञात हो कि वन परिक्षेत्र में शव दाह एवं अलावा के लिए जलाऊ लकड़ी की कमी बहुत दिनों से खल रही है, लेकिन स्थानीय अधिकारी इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहे थे। तहसीलदार वैद्यनाथ वासनिक ने कहा कि जलाऊ लकड़ी की कमी है। रेंजर द्वारा व्यवस्था बनाई जा रही है।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *