विधायक ब्रह्मा भलावी ने बजाए ढोल, ग्रामीणों के साथ जमकर थिरके (देखें वीडियो)
वीडियो में किसी कुशल कलाकार या वादक की तरह ढोल बजाते और ग्रामीणों के साथ नृत्य करते नजर आ रहे शख्स कोई साधारण व्यक्ति नहीं है बल्कि बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक ब्रह्मा भलावी हैं। वे अपनी विधानसभा क्षेत्र के हरदू गांव में दीपावली पर्व पर रविवार को पहुंचे थे। सभी ग्रामीण सामूहिक रूप से ढोल बजाते हुए और नृत्य करके दीपावली मना रहे थे। विधायक श्री भलावी ने जब यह देखा तो वे भी खुद को नहीं रोक पाए और एक ग्रामीण से ढोल लेकर नृत्य करते हुए बजाने लगे। ग्रामीण भी अपने विधायक को अपने साथ पारंपरिक आदिवासी नृत्य करते और ढोल बजाते देख कर फूले नहीं समाए और उन्होंने दोगुने उत्साह से नाच गाकर दीवाली मनाई। उल्लेखनीय है कि जिले के आदिवासी बहुल गांवों में दीवाली का त्यौहार पूरे एक महीने तक मनाया जाता है। यहाँ हर गांव में दीवाली मनाने का एक दिन तय किया जाता है और उसी दिन दीवाली मनाई जाती है। ग्रामीण दीवाली मनाने के लिए अपने रिश्तेदारों को भी बुलाते हैं और फिर सभी मिलकर एक साथ यह त्यौहार मनाते हैं।