वंशिका ने ऐसी घुमाई लाठी कि हाथों में आ गया सोने का तमगा
बैतूल जिले के अग्रणी व्यवसायी देवेंद्र माहेश्वरी एवं श्रीमती मधु माहेश्वरी की सुपुत्री एवं जय हनुमान व्यायाम शाला बैतूल गंज की उत्कृष्ट खिलाड़ी वंशिका ने नेशनल ट्रेडिशनल लाठी स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2021 में गोल्ड मैडल जीतकर जिले सहित परिवार का नाम पूरे प्रदेश में रोशन कर दिया है। यह चैम्पियनशिप ग्वालियर में रॉयल सुंदरम गार्डन तिरोल तिराहा पर 25 व 26 दिसंबर को आयोजित की गई थी।
यह भी पढ़ें… बच्चों ने स्पर्धाओं में दिखाई थी प्रतिभा, पुरस्कार पाकर खिले चेहरे
चैम्पियनशिप में बैतूल से कुमारी वंशिका माहेश्वरी (13) ने 35 किलो वर्ग में अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर पूरी महारत से लाठी घुमाकर गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाकर बैतूल जिला एवं माहेश्वरी परिवार का नाम जिले सहित प्रदेश में रोशन कर दिया है। वंशिका की इस सफलता पर परिजनों, ईष्टमित्रों, शुभचिंतकों, गणमान्य नागरिकों, खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
यह भी पढ़ें… बैतूल में लड़कियों ने जमकर चलाई लाठियां, यह थी इसकी वजह