लैट्रिन के पानी को लेकर चली कुल्हाड़ी, दो भाइयों को किया जख्मी
बैतूल के समीप ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ में शुक्रवार शाम को लैट्रिन के पानी को लेकर जमकर विवाद हो गया। जुबानी कहासुनी ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया और एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में 2 भाई बुरी तरह जख्मी हो गए। एक के सिर पर कुल्हाड़ी लगी है। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया है।
जानकारी के अनुसार खेड़ी सांवलीगढ़ निवासी कुलदीप खड़से और कौशिक खड़से का परिवार जिस जगह से पानी भरता था, वहां पड़ोसियों की लैट्रिन का पानी आकर जमा होता था। इस पर आज इन भाइयों ने इस संबंध में उनसे शिकायत की। इस पर पहले कहासुनी हुई और फिर विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष ने कुल्हाड़ी निकाल कर दोनों पर हमला बोल दिया।
बताया जाता है कि कुलदीप के सिर पर कुल्हाड़ी लगी है वहीं कौशिक की पीठ पर चोट आई है। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया है। यहां उनका इलाज चल रहा है। परिजनों के अनुसार पड़ोस के ही पिता-पुत्र ने यह हमला किया है। इस संबंध में बैतूल कोतवाली टीआई अपाला सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना होने की सूचना मिली है। अपराध दर्ज किया जा रहा है।