लावारिश लाशों को लेकर राष्ट्रीय हिन्दू सेना का बड़ा फैसला

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने मकर संक्राति पर्व पर अज्ञात लाश को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। संगठन द्वारा इन लावारिश लाशों के अंतिम संस्कार करने का बीड़ा उठाया गया है। जिसके लिए संगठन ने कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पुलिस अधीक्षक और जिले के सभी थानों से अनुमति मांगी है।

    इस सबंध में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बताया कि अक्सर समाचार पत्रों के माध्यम से पता चलता है कि जिले में अज्ञात, बेसहारा और अनाथ लाश के दफनाने व दाह संस्कार में बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। मध्य भारत प्रांत अध्यक्ष पवन मालवीय ने बताया कि राष्ट्रीय हिन्दू सेना के युवा जनहित में और पीड़ित मानवता की सेवा में निरंतर सक्रिय रहते हैं। जिसमें कोरोना काल में सेवा कार्य, ठंड में कम्बल वितरण, जिला अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों को भोजन, फल आदि वितरण, वृद्ध आश्रम में भेाजन वितरण, जरूरतमंदों को रक्तदान, गौ सेवा आदि कार्य किया जा रहे हैं।

    विभाग उपाध्यक्ष दीपक कोसे एवं बैतूल ग्रामीण अध्यक्ष अखलेश वाघमारे ने बताया कि मकर संक्राति पर्व पर राष्ट्रीय हिन्दू सेना द्वारा संकल्प लिया गया है कि बैतूल जिले में अनाथ या फिर दुर्घटनाग्रस्त होकर काल के गाल में समाने वालों की लाशों को दफनाने व दाह संस्कार का कार्य संगठन द्वारा किया जाएगा।

    मदद के लिए इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क-

    ■ बैतूल: मध्य भारत प्रांत अध्यक्ष पवन मालवीय 7389270116
    ■ विभाग उपाध्यक्ष दीपक कोसे- 8602495744
    ■ बैतूल ग्रामीण अखलेश वाघमारे- 8959363059,
    ■ चिचोली: अनुज राठौर- 7000237586
    ■ मुलताई: शुभम पंवार- 8085109889
    ■ घोड़ाडोंगरी: जीत अमरवंशी- 9691851267
    ■ भैंसदेही: राजकुमार सेमकर- 9977900109,
    ■ भीमपुर: राजा बारस्कर- 7440704280
    ■ आठनेर: रूपराव भटकरे- 8120134840
    ■ आमला: नितेश बड़ोदे- 9111573720
    ■ शाहपुर: नितेश महस्की- 6261796108

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *