लापरवाही पर गिरी गाज: दो का रुका इंक्रीमेंट, दो की सैलरी कटी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके तिवारी ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में लापरवाही करने पर चार स्वास्थ्य कर्मियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। स्वास्थ्यकर्मियों को दिए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब समाधानकारक नहीं पाए जाने पर दो स्वास्थ्यकर्मियों की वेतन वृद्धि रोकी गई है, वहीं दो का सात दिवस का वेतन काटा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई में पदस्थ स्टाफ नर्स त्रिसंध्या दिवड़े की असंचयी प्रभाव से अग्रिम दो वार्षिक वेतन वृद्धि एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेहरा में पदस्थ एएनएम हिमांचली धोटे की अग्रिम एक वार्षिक वेतनवृद्धि रोकी गई है। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभातपट्टन की संविदा स्टाफ नर्स सुरेखा जावरकर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई की संविदा एएनएम सविदा यादव का सात-सात दिवस का वेतन काटा गया है।