लापरवाही: जिले के 37 अफसरों को कलेक्टर ने थमाए शोकॉज नोटिस

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    सीएम हेल्पलाईन में शिकायतों के निराकरण में लापरवाही करने पर कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने बैतूल जिले के 37 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन मे जवाब मांगा है। समाधानकारक जवाब न मिलने की स्थिति मे संबंधित अधिकारी के विरूद्ध एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
    जिले के जिन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं उनमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके तिवारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शिल्पा जैन, उप संचालक कृषि श्री केपी भगत, सचिव कृषि उपज मंडी सुनील भालेकर, एसएडीओ घोडाडोंगरी एनएस सरियाम, बैतूल अल्का कोंडापे, प्रभात पट्टन संगीता मवासे, भैंसदेही एसएन मोरे एवं एसएडीओ आमला गोपाल साहू शामिल हैं। इसके अलावा जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री अशोक देहरिया, तहसीलदार आठनेर लवीना घाघरे, तहसलीदार शाहपुर अंतोनिया एक्का बानखेड़े, तहसीलदार आमला बैद्यनाथ वासनिक, नायब तहसलीदार भीमपुर कार्तिक मोरे, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बैतूल रीता डहरिया, तहसलीदार भैंसदेही संजय बारस्कर, तहसलीदार चिचोली नरेश सिंह राजपूत, तहसलीदार घोड़ाडोंगरी अशोक डहरिया, तहसलीदार प्रभात पट्टन सुधीर जैन, नायब तहसलीदार मुलताई याचिका परतेती, एसडीएम मुलताई हरसिमरनप्रीत कौर, एसडीएम शाहपुर अनिल सोनी, एसडीओ पीडब्ल्युडी मुलताई राजेश राय, एसडीओ पीडब्ल्युडी बैतूल राकेश सिंह सार्वे, एसडीओ पीडब्ल्युडी भैंसदेही अनिल शर्मा एवं जिला शिक्षा अधिकारी एलएल सुनारिया को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। खण्ड चिकित्सा अधिकारी घोड़ाडोंगरी डॉ संजीव शर्मा, शाहपुर डॉ गजेन्द्र यादव, चिचोली डॉ राजेश अतुलकर, आमला डॉ अशोक नरवरे, मुलताई डॉ पल्लव अम्रतफले, बैतूल डॉ उदय प्रताप तोमर, आठनेर डॉ अजय माहोर, भैसदेंही डॉ शैलेन्द्र साहू सहित सिविल सर्जन डॉ रंजीत राठौर को भी दर्ज शिकायतों के निराकरण में लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा लीड बैंक मैनेजर दिगम्बर बोयर को भी कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया हैं।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment