रेलवे टिकटों का कर रहा था अवैध कारोबार, आरपीएफ ने मारा छापा, एफआईआर दर्ज

  • अंकित सूर्यवंशी, आमला
    आरपीएफ थाना आमला एवं आरपीएफ अखुशा नागपुर ने संयुक्त रूप से डीएंडजी ग्राहक सेवा केंद्र जंबाड़ा तहसील आमला में रेल आरक्षण ई-टिकिट के अवैध व्यापार के संबंध में रेड की। इस दौरान कृष्णराव पिता माधोराव गावंडे (28) निवासी ग्राम जंबाड़ा को रेल आरक्षण ई-टिकिट की कालाबाजारी में संलिप्त पाया गया।

    यह भी पढ़ें… यूरिया का अवैध परिवहन: पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

    इस संबंध में प्रधान आरक्षक/अखुशा/आरपीएफ नागपुर मुकेश राठौड़ द्वारा लिखित आवेदन दिया गया। उक्त आरोपी द्वारा अपना गुनाह कबूल किए जाने पर 1 लैपटॉप डेल कंपनी, एक माउस, 1 की बोर्ड, 1 मोबाईल, एक प्रिंटर कुल 28300 रुपये कीमत का सामान और पुरानी यात्रा के कुल 60 रेल आरक्षण ई-टिकिट कीमत 20841.94 रुपए (सभी जप्त शुदा सामान की कीमत 49141.94 रुपये) जप्त किया गया। आरोपी को जप्त संपत्ति के साथ आरपीएफ थाना आमला लेकर आए तथा उसके विरुद्ध अपराध क्र. 267/2021 धारा 143 रेल अधिनियम दर्ज कर 7 साल से कम सजा का प्रावधान होने से गिरफ्तार न कर नोटिस पर रिहा किया गया है।मामले की जांच उपनिरीक्षक शिवराम सिंह आरपीएफ पोस्ट आमला द्वारा जारी है।

    यह भी पढ़ें… जमा नहीं किया विकास शुल्क, कॉलोनाइजरों पर हुई एफआईआर

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *