राशि दोगुनी करने का लालच देकर लाखों हड़पे और हो गए फरार

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    निवेशकों को 5 साल 10 माह में राशि दोगुनी करने का सब्जबाग दिखा कर लाखों रुपये जमा कराने और फिर फरार होने वाले कथित कंपनी के संचालक, मैनेजर और चेयरमेन के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। डीएसपी विवेक गौतम ने बताया कि आवेदक पुष्करराज पिता स्वर्गीय दयाराम चंदेलकर (68) निवासी शोभापुर कॉलोनी पाथाखेड़ा ने रिपोर्ट की थी कि एनसीएम रीयल स्टेट एवं होटल्स इण्डिया लिमिटेड के संचालक राजकुमार मसदकर, चेयरमेन चन्द्रकला मसदकर और मैनेजर कंचन मसदकर द्वारा कंपनी का प्रचार प्रसार कर निवेशक पुष्कर राज, दीप प्रताप राज, अभिषेक राज, दीपिका चौकीकर, रविंद्र वरवड़े, उषा वरवड़े, अनिता सोनारे, संगीता डोंगरे, सलीता चंदेलकर को अपनी संस्था में सुपर हालीडे लग्जरी हालीडे प्लान की जानकारी देकर 5 वर्ष 10 माह में जमा की गई राशि को दोगुना करने का प्रलोभन देकर 638600 रुपये जमा कराए थे। इसके बाद बगडोना सारणी में स्थित कार्यालय को खाली कर भाग गए। कोरोना काल में पैसे नहीं आने के कारण बाद में पैसा देने का निवेशकों से कहते रहे। बाद में अपने मोबाईल नंबर बंद कर फरार हो गए। निवेशकों द्वारा थाना सारणी में रिपोर्ट की गई। आवेदक पुष्कर राज चंदेलकर निवासी शोभापुर कॉलोनी सारणी तथा अन्य निवेशकों की शिकायतों पर पुलिस ने एनसीएम रीयल स्टेट एवं होटल्स इण्डिया लिमिटेड के संचालक राज कुमार मसदकर, चेयरमेन चंद्रकला और मैनेजर कंचन मसदकर के विरूद्ध धारा 420, 403, 406, 467, 468 और 3, 4, 6 मध्यप्रदेश निक्षेपकों के हितों का संरक्षक अधिनियम 2000 का अपराध कायम कर विवेचना में लिया है। आरोपियों की तलाश, पतारसी व विवेचना जारी है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *