नए साल का जश्न मनाने कुछ लोग, खासतौर से युवा खेड़ी स्थित ताप्ती बैराज भी पहुंचे। इस दौरान वे जान जोखिम में डालकर ताप्ती नदी पर बने बैराज में डुबकियां लगाकर सेलिब्रेट करते रहे। यही नहीं कुछ लोगों ने खासा खतरा उठाते हुए उफनते ताप्ती बैराज पर सेल्फियां भी लीं और खूब धींगामस्ती की। इस दौरान बैराज से एक व्यक्ति नीचे भी आ गिरा। यह खैरियत रही कि वह गहरे पानी में नहीं गया वरना अनहोनी हो जाती। गौरतलब है कि ताप्ती नदी पर वैसे तो रोज ही स्नान करने के लिए लोग पहुंचते हैं, लेकिन ऐसे ख़ास मौकों पर इनकी तादाद के साथ ही उत्साह भी अधिक होता है। इनके द्वारा अच्छी सेल्फी की चाह में अपनी जान भी खतरे में डाल दी जाती है। इससे हादसे भी हो सकते हैं। पूर्व में भी कई लोगों की नदी में डूबने से मौत हो चुकी है। सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं होने से लोगों को यहां मनमानी करने की खुली छूट मिल जाती है।
