यदि आपको आ रहे ऐसे कॉल तो हो जाइएं सावधान…

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    यदि आपको बूस्टर डोज (booster dose) के लिए फोन कॉल्स (phone calls) आ रहे हैं तो सावधान हो जाइए। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग (health Department) द्वारा ऐसे कोई कॉल नहीं किए जा रहे हैं। यह फेक कॉल्स (fake calls) है। इनसे सावधान रहने की जरुरत है।

    यह भी पढ़ें… दोनों डोज लगने पर भी ‘दोबारा’ पॉजिटिव, आज 9 मरीज मिले

    नहीं किया जा रहा बूस्टर डोज के लिए फोन
    संचालक एनएचएम टीकाकरण डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया है कि ऐसी जानकारी मिली है कि आम नागरिकों को बूस्टर डोज के लिये फोन आ रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बूस्टर डोज के लिए कोई फोन नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में जो फोन कॉल्स आ रहे हैं, वे पूरी तरह से फेक हैं। ऐसे फेक फोन कॉल्स से सावधान रहने की आवश्यकता है।

    यह भी पढ़ें… एमपी में एस्मा लागू: ना छुट्टी मिलेगी और ना कर सकते इलाज से इंकार

    वैक्सीनेशन के संबंध में न दें जानकारी
    डॉ. शुक्ला ने अपील की है कि फेक फोन कॉल पर यदि वैक्सीनेशन के संबंध में कोई जानकारी चाही जाती है, तो कदापि न दी जाएं। उन्होंने बताया कि बूस्टर डोज जैसी कोई बात नहीं है। जिन्हें प्रीकॉशन डोज (Precaution Dose) लगाना है, उन्हें कोविन पोर्टल (covin portal) से कॉल किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें… आज के कृषि उपज मंडी बैतूल के भाव (दिनांक 7 जनवरी, 2022)

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *