मौत का लाइव वीडियो… डांस करते-करते निकल गई जान, दोस्त समझते रहे एक्टिंग कर रहा
मौत किसी को कब घेर लें, इसका वाकई कोई ठिकाना नहीं रहता। यही नजारा शनिवार रात को डोरीढाना के जामू गांव में भी देखा गया। रात के 10 बजे एक शादी में युवक अंतुलाल उईके डांस कर रहा था। और नाचते-नाचते ही वह जो गिरा तो दोबारा उठ नहीं पाया।
उसे गिरा देख कर दोस्त और अन्य मौजूद लोग समझते रही कि वह एक्टिंग कर रहा है। इसके चलते काफी देर तक कोई उसके पास भी नहीं आए। हालांकि जब तक लोग माजरा भांपते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हकीकत सामने आते ही विवाह स्थल पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। युवक को तत्काल अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
बताया जाता है कि अंतु लाल गांव के ही प्रेम कुमरे के बेटे की शादी में गया हुआ था। इस दौरान वह डांस कर रहा था। वह पांच बहनों का एक अकेला भाई था। पिता पैरालाइसिस पीड़ित है। युवक की शादी हो चुकी है।