मोटर साइकिल दुर्घटना ग्रस्त, दो लोग घायल
सिरसावाड़ी से मांडवी जा रहे 2 लोग रास्ते में मोटर साइकिल दुर्घटना में घायल हो गए। इनमें से एक को अधिक चोटें आई है। उसे 100 डायल ने मासोद अस्पताल पहुंचाया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरीशंकर पिता गोमा (45) और एक अन्य व्यक्ति बाइक से सिरसावाड़ी से मांडवी जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक स्लिप हो गई। इससे दोनों बाइक सवार घायल हो गए।
सूचना मिलने पर 100 डायल से कॉन्स्टेबल पलक सोलंकी और पायलट यादव माटेकर मौके पर पहुंचे। अधिक चोटें आने के कारण गौरीशंकर को मासोद अस्पताल पहुंचाया गया है। वहां इलाज चल रहा है।