मोटर साइकिलों की टक्कर में युवक की मौत, एक घायल
बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में पाठई जोड़ पर शुक्रवार को 2 मोटर साइकिलों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई जबकि उसके साथ बैठा युवक घायल है। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर का निवासी अनिल पिता रमेश मसकोले (20) मोटर साइकिल से पाठई से शाहपुर आ रहा था। उसके साथ आशीष नामक युवक भी बैठा था। दूसरी ओर भक्तनढाना निवासी कपिल नामक युवक शाहपुर से पाठई की ओर पल्सर मोटर साइकिल से जा रहा था। पाठई जोड़ पर दोनों मोटर साइकिलों की भीषण टक्कर हो गई। इससे अनिल मसकोले की मौत हो गई। साथ बैठे आशीष को भी चोटें आई हैं। उसका इलाज चल रहा है। शाहपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।