मैमू ट्रेनों के शुरू होने का सांसद उइके ने किया स्वागत

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    सांसद दुर्गादास उइके ने मैमू ट्रेनों के शुरू होने का स्वागत करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। सांसद श्री उइके ने कहा कि आमला-छिंदवाडा, आमला-इटारसी और आमला-नागपुर पैसेंजर मैमू ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों को लाभ मिलेगा। सांसद ने इन ट्रेनों को गरीब जनता की लाइफ लाइन बताते हुए इसे क्षेत्र की जनता के लिए बड़ी सौगात कहा। उन्होंने कहा कि मैमू ट्रेनें एक्सप्रेस गाड़ियों की ही तरह चलती है जिससे यात्रा का समय भी बचेगा। इन ट्रेनों के शुरू होने से अर्थिक गतिविधियों में भी इजाफा होगा। सांसद श्री उइके ने कहा कि क्षेत्रवासी एबी शटल को इटारसी तक चलाने की मांग लंबे समय से कर रहे थे। अब आमला-इटारसी मैमू ट्रेन शुरू होने से जनता की मांग भी पूरी हो जाएगी।
    बुधवार को आमला से रवाना होगी ट्रेन
    सांसद दुर्गादास उइके बुधवार 17 नवंबर को सुबह 8 बजे आमला-छिंदवाड़ा पैसेंजर मैमू ट्रेन को रेल्वे स्टेशन आमला में हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ट्रेन संख्या 01319 अनारक्षित आमला से सुबह 8 बजे रवाना होकर 11.15 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 01320 अनारक्षित शाम 6.15 बजे छिंदवाड़ा से रवाना होकर रात्रि 9.20 बजे आमला पहुंचेगी।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *